मध्यप्रदेश / सिंधिया ने कहा- मैं फोन पर भी मदद को तैयार हूं

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कोरोना से परेशान लोगों की सहायता के लिए मैं व मेरे कार्यकर्ता सदैव तत्पर हैं। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए यह बात कही। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना और लॉक डाउन के चलते आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत हूं। इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील और अनिवार्यता  की वजह से आप लोगों के बीच नही आ पा रहा हूं। लेकिन यदि किसी को कहीं कोई परेशानी हो तो हमारे कार्यकर्ता और मैं स्वयं उसको दूर करने के लिए हर समय तत्पर हैं। मैं फोन पर उपलब्ध हूं। इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से संपर्क में हैं। कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों की मदद के लिए कहा गया है।


नरहरि ने खुद को क्वारेंटाइन किया 
जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। इसकी पुष्टि उन्होंने की है।