मददगार पुलिस / कुछ झुग्गी वालों ने थाने पहुंचकर लगाई भोजन की गुहार तो थाने में मौजूद टीआई सहित स्टाफ ने कर दी मदद

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आने लगा है। आधारशिला के पास झुग्गियों में रहने वाले कुछ परिवार लॉकडाउन के मद्देनजर खाने-खाने को मोहताज थे। गुरुवार सुबह अवधपुरी थाने पहुंचकर उन्होंने थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी से मदद की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने अफसरों को इसकी जानकारी देकर परिचितों को कॉल करने शुरू कर दिए। कुछ ही देर में लोगों ने इन मजबूर परिवारों के लिए राशन जुटा लिया। 


डीजे एफआरवी से अनाउंसमेंट- दो डीजे, दो ऑटो रिक्शा और सभी थानों की एफआरवी से पुलिस हर थाना क्षेत्र में अनाउंसमेंट भी करवा रही है। लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने की समझाइश दी जा रही है। संक्रमण से होने वाले खतरे के बारे में भी बताया जा रहा है।


15 परिवारों को राशन बांटा


गुरुवार शाम करीब छह बजे गोविंदपुरा सीएसपी अंकित जायसवाल अपनी टीम के साथ झुग्गियों में पहुंचे और 15 परिवारों को राशन बांटा। इस दौरान हर परिवार को जनसहयोग से 5-5 किग्रा आटा, 3-3 किग्रा चावल, एक-एक लीटर तेल, सब्जियां और मसाले बांटे।


राहगीरों को करवाया भोजन


काम न मिलने से परेशान मिसरोद थाना क्षेत्र में रहने वाले भूखे-प्यासे मजदूर पैदल ही छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए। गुरुवार दोपहर मिसरोद पुलिस ने उन्हें रोका और उनके भोजन की व्यवस्था की। इसके बाद उन्हें कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी और रवाना कर दिया। रास्ते के लिए भी उन्हें राशन दिया गया।