कलेक्टर ने इंदौर नगरीय सीमा में वाहन निकलने के लिए ऑड ईवन व्यवस्था लागू कर दी है। 28 मार्च को ऑड (विषम जिसमें वाहन नंबर का अंतिम अंक 1,3,5,7,9 है) नंबर वाली गाड़ियां बाहर निकलेंगी। 29 मार्च को ईवन नंबर वाली (वाहन नंबर के अंत में 0,2,4,6,8 है। 30 मार्च को हर तरह के वाहन बाहर निकलने पर रोक रहेगी। व्यवस्था 14 अप्रैल तक जारी रहेगी।
- ऑड नंबर वाले वाहनों का दिन- 28 मार्च, 31 मार्च, 3 अप्रैल, 6 अप्रैल, 9 अप्रैल व 12 अप्रैल।
- ईवन नंबर वाले के लिए- 29 मार्च, एक अप्रैल, चार अप्रैल, सात अप्रैल, दस अप्रैल और 13 अप्रैल।
- वाहन निकलने पर रोक- 30 मार्च, दो अप्रैल, पांच अप्रैल, आठ अप्रैल, 11 अप्रैल और 14 अप्रैल।
- एंबुलेंस, दवा दुकान संचालकों, बैंककर्मियों, पंप, दूध व किराना सामान विक्रेता आदि को छूट रहेगी।
सड़क पर नमाज, 55 पर केस; अलीम भीड़ लगा सामान बांट रहे थे, केस दर्ज
जनता कर्फ्यू के दौरान 22 मार्च को बंबई बाजार में सड़क पर इकट्ठा होकर नमाज अदा करने वाले 55 लोगों के खिलाफ पंढरीनाथ पुलिस ने धारा 188 में केस दर्ज किया है। आजाद नगर पुलिस ने कांग्रेस नेता शेख अलीम पर भी केस दर्ज किया है। अलीम अपने घर से कर्फ्यू में छूट के दौरान भीड़ लगाकर सामान दे रहे थे।