दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल की माताजी और दैनिक भास्कर के पितृ पुरुष स्व. द्वारकाप्रसाद अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती कस्तूरीदेवी अग्रवाल का गुरुवार रात निधन हो गया। उन्होंने 8:19 बजे अंतिम सांस ली। वे 96 साल की थीं।
भदभदा विश्रामघाट में अंतिम संस्कार
कस्तूरीदेवी दैनिक भास्कर समूह के प्रबंध संचालक सुधीर अग्रवाल, संचालक गिरीश अग्रवाल और पवन अग्रवाल की दादी थीं। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार शाम 4 बजे ई-1/79 अरेरा काॅलोनी से निकलेगी। अंतिम संस्कार 5 बजकर 15 मिनट पर भदभदा विश्रामघाट पर हाेगा। वे अपने पीछे दाे बेटियाें, बहुओं और नाती-पाेताें का भरा-पूरा परिवार छाेड़ गई हैं।